इन दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर सियासी गलियारों के तरह – तरह की अटकलें लगाई जा रही है। पार्टी में योगी के विरोधी लगातार उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे है।यहां तक की केंद्रीय नेतृत्व के सामने खुलम – खुला योगी को नसीहत दी जा रही है और उनकी आलोचना की जा रही है।प्रधानमंत्री भी इस पर मौन है।
उत्तर प्रदेश सरकार की कलह खुलकर लोगो के सामने आ चुकी है और योगी विरोधी, योगी को हटाने के लिए षडयंत्र कर रहे है। 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री का बयान आज लोगो के जहन में आ रहा है की चुनाव के बाद योगी को हटाया जाएगा। उत्तर प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं में अब यह बात होने लगी है की अमित शाह के इशारों पर यह सब हो रहा है। क्योंकि योगी शाह की राह का सब से बड़ा रोड़ा हैं। और ऊपर से प्रधानमंत्री की चुप्पी इस बात को बाल देती है। योगी आदित्यनाथ पर बार – बार दिए जा रहे बयान यह साबित करते है की भाजपा में सब ठीक नहीं हैं और सत्ता रूढ़ भाजपा योगी से रुसवा हो रही है।