तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना आ आ, याद करेगी दुनिया, तेरा मेरा अफ़साना।।
Happy Friendship Day images : शायद ही कोई, जिसे ये गाना पसंद न हो।। दोस्ती पर किशोर कुमार का गाया यह गीत बुहत ही मशहूर है। इस गाने में दोस्ती के रिश्ते को बखूबी बताया गया है। आज भी यह गाना लोगों के दिलों पर राज करता है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें बेझिझक आप अपनी दिल की बात कह सकते हैं। इस साल दोस्ती के रिश्ते को सेलिब्रेट करने का दिन है रविवार यानी 4 अगस्त।
हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। यह दिन दोस्ती के महत्व को दर्शाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं, पहली बार यह दिन कब मनाया गया? आइए आज इस आर्टिकल में फ्रेंडशिप डे के इतिहास के बारे में जानेंगे।
क्या है फ्रेंडशिप डे का इतिहास (Friendship Day History)
आपको बता दें कि पहली बार फ्रेंडशिप डे साल 1935 को अमेरिका में मनाया गया था। इस दिन को मनाने के पीछे इमोशनल कारण है। दरअसल, अमेरिका में अगस्त के पहले रविवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, खबरों के अनुसार इस हत्या के पीछे अमेरिकी सरकार थी। जिस व्यक्ति की मौत हुई थी, उसके दोस्त को इस खबर से झटका लगा और उसने भी उसी दिन आत्महत्या कर ली। उनकी इस दोस्ती को देखते हुए हर साल अगस्ते के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने का फैसला लिया गया। इस दिन को भारत समेत कई देश मनाते हैं।
इस स्पेशल दिन को आप भी अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करें। इन प्यार भरे मैसेजेज को भेजकर आप उन्हें विश करें और अपनी दोस्ती को मजबूत बनाएं।
फ्रेंडशिप डे विशेज ( Friendship Day Wishes)
दोस्ती कोई खोज नहीं होती, दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती, अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना, क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।।
Happy Friendship Day
हर खुशी में शामिल मेरा दोस्त होगा, क्योंकि उसके साथ के बिना मेरा एक दिन नहीं होगा…
Happy Friendship Day
दोस्तों की दोस्ती में
कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए
कोई स्कूल नहीं होता है।
Happy Friendship Day
क्यूं मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूं गम को बांट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त।
Happy Friendship Day
दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
दोस्ती वही सच्ची होती है
जो जरूरत के वक्त काम आती है।।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
इश्क और दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है…!!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
तेरी मेरी दोस्ती की कहानी बस
उतनी ही पुरानी है,
मेरी जिन्दगी में खुशियों की जितनी
जिंदगानी है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
सच्चा दोस्त वो होता है
जो तब भी हमारा साथ देता है
जब सब साथ छोड़ देते है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता हैं,
ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Pic Credit: Freepik