त्योहारी सीजन आते ही दिल खुशी से सरोबार हो जाता है। त्योहार मतलब घर में पकवानों की खुशबू, ढेर सारी खरीददारी और उपहारों का आदान-प्रदान, लेकिन दूसरी तरफ त्योहार खर्चे भी लेकर आते हैं। कई बार फेस्टिवल की खुशी में लोग जरूरत से ज्यादा खर्च कर देते हैं और बाद में अफसोस करते रहते हैं। हालांकि थोड़ी प्लानिंग के साथ अगर आप फेस्टिवल में शॉपिंग करें, तो कई सारी परेशानियों से बचे रह सकते हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि फेस्टिवल में 50 परसेंट बजट जरूरी चीजों के लिए रखें, 30 परसेंट त्योहार के खर्चों पर और 20 परसेंट सेविंग करें। ये एकदम परफेक्ट तरीका है, जिससे आप बिना उधार लिए फेस्टिवल के मजे ले पाएंगे।
बजट बनाएं
त्योहारी सीजन में बजट न बिगड़ जाए, इसके लिए किस चीज पर कितना खर्च करना है ये डिसाइड कर लें। इसमें गिफ्ट, सजावट, यात्रा और भोजन जैसे सभी खर्चे शामिल हों।
पहले से प्लानिंग करें
त्योहारों के लिए क्या खरीदना है, इसकी पहले से प्लानिंग करके रखें और उस हिसाब से सेविंग करते रहें। क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कर लेंगे या ईएमाई का ऑप्शन तो है ही, इसके भरोसे न रहें। ऐसा करके आप बिना किसी फाइनेंशियल बोझ के त्योहारों का मजा ले सकें।
क्वॉलिटी पर फोकस करें
ज्यादा से ज्यादा सामान खरीदने के चक्कर में कई बार लोग क्वॉलिटी से समझौता कर लेते हैं और बाद में इसे लेकर पछताते हैं। क्वॉलिटी वाले प्रोडक्ट्स लंबा चलते हैं जिससे पैसे वसूल हो जाते हैं।
इमोशनल खर्च से बचें
त्योहारों में इमोशन्स में तो आकर बिल्कुल भी खरीददारी न करें। ऑनलाइन हो या ऑफलाइन एक बार प्रोडक्ट्स के कीमतों को तुलना कर लें फिर आगे बढ़ें। इससे भी आप काफी पैसे बचा पाएंगे।
उधार लेने से बचें
किसी भी तरह का कर्ज या लोन लेकर त्योहार मनाना बिल्कुल भी समझदारी नहीं क्योंकि बाद में ये स्ट्रेस की वजह बन सकते हैं। सोच-समझकर ही लोन लें।