नींद की समस्या दूर करने के उपाय

अच्छी सेहत के लिए पोषक तत्वों से भरपूर भोजन, रोजाना कुछ देर की एक्सरसाइज के साथ ही भरपूर नींद लेना भी बेहद जरूरी है। नींद न आने की समस्या से मूड तो खराब रहता ही है, साथ ही इससे पाचन भी डिस्टर्ब हो जाता है और तो और धीरे-धीरे ये छोटी सी नजर आने वाली प्रॉब्लम आपको डिप्रेशन का शिकार भी बना सकती है। अगर आप भी नींद न आने की समस्या से जूझ रहे हैं, तो यहां दिेए जा रहे टिप्स को करें ट्राई, जो हो सकते हैं मददगार।

  • सोने से पहले एक ग्लास गुनगुने पानी में दो चम्मच सेब का सिरका और थोड़ा सा शहद मिलाकर पीने से नींद न आने की समस्या दूर होगी।
  • सोने से पहले एक कप गुनगुने दूध में केसर के धागे डालकर पीने से भी गहरी नींद आती है।
  • दिन में एक बार सौंफ वाला पानी पीने से अनिद्रा की समस्या दूर होती है।
  • नींद न आने की समस्या दूर करने का बहुत ही अच्छा तरीका है तलवों की सरसों या नारियल तेल से मसाज करा।
  • केसर के अलावा गुनगुने दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से भी नींद से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं।
  • वैसे सोने से पहले गुनगुने पानी से नहाना भी बेहद फायदेमंद होता है।
  • पुदीने की पत्तियों को धोकर लगभग एक ग्लास पानी में उबाल लें। ठंड होने पर इसे छानकर अलग कर लें। इस पानी में एक टेबलस्पून शहद मिलाकर पिएं।
  • नियमित रूप से बादाम, अखरोट वाला दूध पीने से न सिर्फ शरीर ताकतवर होता है, बल्कि इससे नींद न आने की प्रॉब्लम भी दूर होती है।

कुछ जरूरी बातें

  1. रात में सुपाच्य भोजन करें और चाय, कॉफी न पिएं।
  2. अच्छी नींद के लिए सोने से पहले किताब पढ़ें, लाइट सा म्यूजिक सुनें या फिर लेटकर किए जाने वाला व्यायाम भी कर सकते हैं।
  3. सोने का एक समय निर्धारित कर लें। उससे दो घंटे पहले डिनर कर लें। सोने के समय में बदलाव करने की कोशिश न करें।
  4. सोने वक्त मोबाइल इस्तेमाल न करें।
  5. सोने का कमरा साफ-सुथरा और व्यवस्थित हो, जिससे बिस्तर पर लेटते ही नींद आ जाए न कि करवटें बदलते हुए रात बीते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *