Aaj Ka Rashifal 13 August 2024: 13 अगस्त मंगलवार संकटमोचन हनुमान का दिन है। आज समसप्तक योग प्रभाव में रहेंगे। दरअसल, मंगलवार के दिन चंद्रमा और मंगल एक दूसरे से सातवें भाव में रहेंगे यानी दोनों की एक दूसरे पर दृष्टि रहने वाली है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा और मंगल की एक दूसरे पर दृष्टि होने से धन योग भी बनेगा। कई राशियों के लिए 13 अगस्त बेहद लाभकारी साबित होने वाला है। आइए जानते हैं, टैरो कार्ड्स के अनुसार 13 अगस्त के राशिफल के बारे में…
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वाले किसी काम को पूरा करवाने के लिए गुस्से और चालाकी का सहारा ले सकते हैं, लेकिन किसी के साथ बेईमानी न करें। अपने लक्ष्य पर फोकस करें।
वृषभ राशि (Taurus)-
अपने डर को हटाकर आगे बढ़ें। आज आप किसी काम के लिए यात्रा पर जा सकते हैं. किसी नए जगह ट्रांसफर की भी संभावना है।
मिथुन राशि (Gemini)-
आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है। आपकी बहुत इच्छाओं ने आपके लिए दिक्कत पैदा कर दी है. छोटी सी गलती आज भारी पड़ सकती है.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों के जीवन में चल रही रिश्तों में दरारें अब सही हो सकती है. आज आप किसी दोस्त के साथ नए पार्टनरशिप बिजनेस की शुरुआत करने के बार में विचार कर सकते हैं।
सिंह राशि (Leo)-
जो काम पूर्व में किए हैं उनका आज उन्हें शानदार फल प्राप्त हो सकता है। पुरानी बातों को पीछे छोड़ कर आप आज नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।
कन्या राशि (Virgo)
अगर आप लाइफ में कुछ पाना चाहते हैं तो आज आपकी वो इच्छा पूरी हो सकती है। छात्रों के लिए आज का दिन शुभ है, किसी शानदार कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
तुला राशि (Libra)-
फैमली में लंबे समय से चल रहा विवाद खत्म नहीं हो पा रहा है। आपको किसी बुजुर्ग की मदद लेनी पड़ सकती है. हर काम को बहुत सब्र के साथ करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वाले लंबे समय से आर्थिक हानि से जूझ रहे हैं। आपको बिजनेस से भी कम लाभ हो रहा है. आपको बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए पैसे की जरुरत पड़ सकता है। आपके यह दिक्कत आपका दोस्त हल कर सकता है ।
धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों को अपना स्वभाव बदलने की जरुरत है। लोगों के बारे में बिना उनको जाने उनके बारे में कोई धारणा ना बनाएं तो आपके लिए अच्छा रहेगा.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वालों के परिवार में आज दिक्कतें आ सकती है। शादीशुदा लाइफ में किसी तीसरे की एंट्री आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वाले अपने आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाने चाहते हैं, तो उनकी यह इच्छा जल्द पूरी हो सकती है। आपको जल्द ही किसी पार्टनरशिप का प्रपोजल आ सकता है।
मीन राशि (Pisces)-
किसी दोस्त की वजह से आपकी लव लाइफ सफर कर सकती है। अगर आपका पार्टनर आप को धोखा दे रहा है तो तुरंत इस रिश्ते को ख्तम कर दें।