Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक में जूलियन अल्फ्रेड (Jullien Alfred ) ने शानदार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा की कैरी रिचर्डसन को हराकर सेंट लूसिया को खेलों के इतिहास में ओलंपिक पदक अपने नाम किया । यह ओलंपिक में सेंट लूसिया का यह पहला ओलिंपिक मेडल है।
उन्होंने इस जीत के बाद कहा कि “यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है,” तो वहीं अल्फ्रेड ने कहा, “मुझे निश्चित रूप से पता था कि सेंट लूसिया के लोग इसे देखेंगे और उम्मीद करेंगे कि वे अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक और पहला ओलंपिक पदक जीतेंगे और यह स्वर्ण पदक के रूप में आया। मुझे यकीन है कि वे अभी जश्न मना रहे होंगे।”
शा’कैरी रिचर्डसन 10.87 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और मेलिसा जेफरसन का 10.92 सेकंड का समय कांस्य पदक के लिए पर्याप्त था।
बता दें कि सेंट लूसिया की आबादी दो लाख से भी कम है। यहां बारिश हो रही थी जिस वजह से गीले ट्रैक पर रेस का आयोजन हुआ।
विश्व चैंपियन और रेस की प्रबल दावेदार शा’कैरी रिचर्डसन ने 10.87 सेकंड के साथ रजत पदक जीता, लेकिन अमेरिकी धावक कभी भी अल्फ्रेड को चुनौती नहीं दे सकी। उनकी हमवतन मेलिसा जेफरसन ने 10.92 सेकंड के साथ कांस्य पदक जीता।
अमेरिका को और भी करना पड़ेगा
हीट राउंड में जूलियन अल्फ्रेड 10.95 सेकंड का समय लेकर 5वें नंबर पर थीं। वह सेमीफाइनल में भी सबसे तेज रेसर रहीं। फाइनल मुकाबले में वह छठे लेन में थीं। शा’कैरी रिचर्डसन 7वें और मेलिसा जेफरसन 5वें में थीं।
फाइनल में जाने से पहले रिचर्डसन लोगों की सबसे ज़्यादा पसंदीदा थीं। यू.एस. ओलंपिक ट्रायल में उनका 10.71 का समय इस साल दुनिया का सबसे ज्यादा समय है। लेकिन अल्फ्रेड ने रिचर्डसन को हराकर अपने पहले ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता।
Pic Credit: Instagram