चावल से बढ़ाएं चेहरे व बालों की खूबसूरती

चावल, सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी खानपान का भी एक जरूरी हिस्सा है। कई लोगों का तो खाना ही बिना चावल के पूरा नहीं होता। झटपट बनाई जाने वाली डिशेज में चावल जरूर शामिल होता है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि चावल चेहरे और बालों की खूबसूरती बढ़ाने का भी एक कारगर नुस्खा है? अगर नहीं, तो आज हम इसी के बारे में आपको बताने वाले हैं कि कैसे चावल को आप अपने ब्यूटी और हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं।

निखरेगी रंगत

आपको चाहिए- 1 टीस्पून चावल का आटा (बारीक पीसा हुआ), पानी

विधि

  • बाउल में चावल का आटा और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
  • इसे चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर बाद धो लें।
  • जल्द रिजल्ट के लिए 10 दिन में एक बार इसका इस्तेमाल करें।

बाल करेंगे शाइन

आपको चाहिए- 1 कप सफेद चावल, पानी

विधि

  • चावल को अच्छी तरह धोकर लगभग 5 से 6 ग्लास पानी में भिगो दें।
  • एक घंटे बाद इस पानी को छान लें। शैंपू करने के बाद इसे कंडीशनर की तरह सिर में लगाएं।
  • फिर नॉर्मल पानी से वॉश करने की जरूरत नहीं।
  • बाल लंबे-घने मुलायम होंगे।

राइस फेशियल

ऐसे तैयार करें टोनर, स्क्रब और मास्क

  • टोनर तैयार करने के लिए रात को दो चम्मच चावल अच्छी तरह धोकर एक कप पानी में भिगोएं। सुबह इसका पानी निथार कर स्प्रे बॉटल में भर लें।
  • स्क्रब के लिए एक बाउल में बराबर- बराबर मात्रा में दरदरा पिसा चावल का आटा और एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • मास्क के लिए एक समान मात्रा में चावल का आटा, शहद और ताजी दही मिलाएं।

ऐसे करें फेशियल

  • सबसे पहले चेहरे पर टोनर स्प्रे करें। फिर एक-दो मिनट हल्के हाथ से मसाज करें और कॉटन बॉल गीली करके चेहरा पोछ लें।
  • अब स्क्रब लगाएं और कुछ देर हल्के हाथ से मसाज करने के बाद चेहरा धो लें। साफ तौलिए से मुंह पोछें और टोनर छिड़क कर हल्की मसाज करें।
  • चेहरे पर मास्क लगाएं और 20 मिनट बाद टोनर स्प्रे करके हल्की-हल्की मसाज करें।
  • चेहरा धोएं और फिर से टोनर स्प्रे करें।

नोट-इस स्क्रब और फेस मास्क को होंठ और आंखों के नीचे न लगाएं।

डिस्क्लेमर– पैच टेस्ट के बाद ही यह पैक ट्राई करें। किसी भी तरह की चोट, एलर्जी, त्वचा संबंधी समस्या से परेशान हैं, तो यह पैक इस्तेमाल करने से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *