deepika kumari

Paris Olympics 2024 : भारत के लिए आज का दिन बहुत ही अहम था, लेकिन अफसोस देश की अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी दो बार बढ़त बनाने के बावजूद महिला एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में उनकी दावेदारी खत्म हो गई।

दक्षिण कोरिया की नैम सुहियोन के खिलाफ दीपिका कुमारी को इस हार का सामना करना पड़ा। तो दूसरी तरफ युवा भजन कौर भी प्री क्वार्टर फाइनल में हार गईं । जिससे तीरंदाजी पदक के लिए भारत का 36 सालों का इंतजार जारी रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहियोन को दीपिका को हराने के लिए अंतिम दो सेट जीतने थे और कोरिया की तीरंदाज ने बेहद दबाव के बीच चार बार 10 और दो बार नौ अंक के साथ दोनों सेट और मुकाबला अपने नाम किया।

ये हैं दीपिका कुमारी की उप‍लब्धियां-

साल 2012 में दीपिका कुमारी को  सबसे बड़ा खेल पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया। इसके अलावा साल 2016 में  उन्हें पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया।

दीपिका कुमारी को 2014 में उन्हें FICCI स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड भी मिला।

2012 में उन्होंने तुर्की में विश्व कप के व्यक्तिगत स्टेज में रेकर्व गोल्ड मेडल जीता। इस साल के अंत में वह महिलाओं की रेकर्व तीरंदाजी में विश्व नंबर 1 Champion बन गईं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *